Gaya :-बिहार के गया में भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं SSB और स्थानीय पुलिस के सहयोग से औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है.
पांच नक्सली को गिरफ्तार होने से बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेड हरे कृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने बाली राम, मिथलेश यादव, नरेश राम, कृष्णा पाल, छोटू सिंह को गिरफ्तार किया है. यह सभी औरंगाबाद जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार नक्सलीयों के विरूद्ध औरंगाबाद जिले के माली,मदनपुर एवं अन्य थाना में केस दर्ज हैं.इनके पास से लॉन्ग रेंज राइफल (देशी)-04 नग एवं 12 जिन्दा कारतूस,1 थ्री नोट थ्री राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
गया से मनीष की रिपोर्ट