Motihari :- सीमा की सुरक्षा करने वाले SSB जवान ने आज एक मासूम बच्ची को अपना रक्त देकर जान बचाई है.
पूर्वी चंपारण में भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान अरविंद कुमार ने एक मासूम बच्ची की जान बचाने के लिए रक्तदान किया है। रक्सौल के डंकन अस्पताल में भर्ती 11 माह की बच्ची मौसम कुमारी को तत्काल रक्त की जरूरत थी।सूचना मिलते ही अरविंद कुमार मौके पर पहुंच रक्तदान किया और बच्ची की जान बचाई।
एसएसबी के सेनानायक विकास कुमार ने बताया कि जवान ने सूचना पर बिना समय गंवाए डंकन अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर बच्ची को जीवनदान दिया। उन्होंने कहा कि एसएसबी का कर्तव्य केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों की हरसंभव मदद करना भी है।वही इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में एसएसबी के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है, वहीं एसएसबी जवान के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट