Supaul :-पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है.
वर्तमान हालात में पूरे देश पर में सुरक्षा एजेंसियां चौकस है. भारत नेपाल सीमा पर भी SSB अलर्ट है और हरेक आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है
सुपौल जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर SSB ने चौकसी बढ़ा दी है। हर आने जाने वालों की सघन रूप से तलासी की जा रही है,ताकि नेपाल के रास्ते भारत मे किसी भी आतंकी के प्रवेश पर रोक लग सके।
सुपौल जिले के भीमनगर में अवस्थित चेक पोस्ट पर हर छोटी बड़ी वाहनों की सघन रूप से जांच की जा रही है। मेटल डिडेक्टर और स्वान दस्ता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश के लोग आक्रोश में है। ऐसे में अंदेशा यह भी है कि आतंकी नेपाल के रास्ते भारतीय प्रभाग में घुस सकता है। ऐसे में सीमा पर SSB की सतर्कता बेहद जरूरी है।
रिपोर्ट-अमरेश कुमार, सुपौल