Motihari:-नेपाल से सटे बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी ने एक कनाडाई नागरिक हरप्रीत सिंह को बिना वीजा के गिरफ्तार किया है। वह कनाडा का स्थायी निवासी है और उसका अस्थायी निवास कपूरथला पंजाब है।
हरप्रीत सिंह भारत-नेपाल बॉर्डर के रक्सौल के पास घूम रहा था, जब एसएसबी ने उसे पकड़ कर कागजात की जांच पड़ताल की तो उसका वीजा अवैध था। इसके बाद एसएसबी ने हरैया थाने को कनाडाई नागरिक को सौंप दिया। हरैया थाना पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर हरप्रीत सिंह किस मकसद से भारत आया था और वह नेपाल-भारत सीमा के पास क्या कर रहा था ।
ग़ौरतलब हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा जा रहा है.इससे पहले भी 4 चीनी नागरिक और एक फ्रांसीसी नागरिक बिना वीजा के नेपाल के बॉर्डर पर गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में, एक चीनी नागरिक फेंग जैनशान को भी बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया था। वह नेपाल से रक्सौल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था । एक खालिस्तानी आतंकवादी बलबीर सिंह उर्फ कश्मीर सिंह डिड्डल को मोतिहारी से गिरफ्तार किया गया था। जिसका जांच एजेंसियां उसके गतिविधियों की जांच कर रही है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट