Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने बढ़ाई चौकसी, जानें वजह..

SSB increased vigilance on India Nepal border, know the reas

Motihari:- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत सरकार और यहां की सेना बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, इस बीच भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दिया है। 

रक्सौल बॉर्डर के काठमाण्डू राजमार्ग से लेकर पिलर संख्या 393 तक सभी जगह एसएसबी की कड़ी चौकसी है। नेपाल से आने वाले सभी रास्तों पर भारत मे प्रवेश करने वाले लोगो की पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। काठमाण्डू मुख्य सड़क मार्ग से लेकर ग्रामीण सड़क , नदी , खेत सभी जगहों पर एसएसबी चौकसी बढ़ा दिया है।

 चारपहिया वाहन, बाइक वाले , पैदल यात्री सभी की पहचान पत्र की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर डॉग सक्योर्ड टीम के साथ साथ स्कैनर बैगेज की तैनाती की गई है,ताकि कोई भी घुसपैठ , हथियार तस्करी , विस्फोटक समान को भारत मे प्रवेश पर रोका जा सकें। दिन एवं रातों में पेट्रोलिग किया जा रहा है। नेपाल से जितने भी वाहन भारत प्रवेश कर रहे है उनका रजिस्टर में एसएसबी इंट्री कर रही है। वही संदिग्धों पर नजर रखने के लिए एसएसबी के सिविल विंग भी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार नजर बना हुए है। भारत नेपाल के बीच बेटी रोटी के सबंध एवं खुला बॉर्डर होने के नाते दोनों देश के नागरिकों को आनेजाने के लिए पहले से विशेष छूट है। लेकिन पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद नेपाल से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते घुसपैठ का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। लिहाजा भारतीय सुरक्षा एजंसियों ने सुरक्षा एवं चौकसी बढ़ा दिया है। पहचान पत्र जांच में नेपाल एवं भारत दोनों देश के लोग दिल से एसएसबी का सहयोग कर रहें है।

बता दें कि हाल ही में सीमा पर चौकसी के वजह से एक अमेरिकन नागरिक एवं एक साइबर फ्रॉड की घुसपैठ के दौरान रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तारी हुई थी।
रक्सौल से प्रशांत की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp