Join Us On WhatsApp

SSB जवानों से भरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा...

SSB jawanon se bhari bus mein achanak lagi aag, driver ki so

Jehanabad : गया से दरभंगा की ओर जा रही SSB  के जवानों से भरी एक बस शुक्रवार को NH-22 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना जहानाबाद जिले के सेवनन के पास उस समय हुई जब बस तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित हो गई और उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। वहीं बस में सवार जवानों के अनुसार, वाहन अचानक झटके देने लगा और उसकी रफ्तार बढ़ती गई। हालांकि, चालक पप्पू सिंह ने बताया कि ब्रेक लगाने के बावजूद बस रुक नहीं रही थी और नियंत्रण पूरी तरह छूट रहा था। ऐसे कठिन समय में सूझबूझ का परिचय देते हुए मुख्य पाइप और वायरिंग काटकर बस को जबरन रोकने की कोशिश की और सफल भी रहा। इस साहसिक निर्णय की वजह से बस में सवार सभी 40 जवान सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, यदि बस और 2 किलोमीटर आगे बढ़ती, तो वह एक गहरी खाई या तीखे मोड़ पर पलट सकती थी, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही कड़ौना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि, बस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दुर्घटना की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन चालक की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। जवानों को वैकल्पिक वाहन से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह समस्या गैस लीकेज या इंजन ओवरहीटिंग के कारण हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



जहानाबाद से पवन कुमार कि रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp