SSC CHSL 2025 : हर साल की तरह इस साल भी SSC की ओर से CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल CHSL Exam-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जुलाई तय की गई है। वहीं सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 23 से 24 जुलाई तक एडिट कर सकते हैं।
टियर I परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2025 से लेकर 18 सितंबर 2205 तक किया जाएगा। वहीं, टियर I में सफल अभ्यर्थियों के लिए टियर II परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी।
भारत सरकार के इन विभागों में होगी परीक्षा
SSC CHSL के जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA ), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके पिछले साल SSC CHSL - 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उस समय 3437 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
जानें योग्यता के बारे में जानकारी
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए पदों के लिए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने चाहिए। एलडीसी / जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड A के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा आयु सीमा कम से कम 18 साल से 27 साल होनी चाहिए।