Daesh NewsDarshAd

पुलिस की रात्रि गश्ती का औचक निरीक्षण करने पटना के SSP अवकाश कुमार खुद सड़कों पर निकले..

News Image

Patna :- राजधानी पटना के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार रात्रि गस्ती का निरीक्षण करने खुद निकल पड़े, उन्होंने कई थानों का औचक निरीक्षण किया और अपनी पुलिस टीम को कई तरह के निर्देश भी दिए.

 बताते चलें कि शुक्रवार को दानापुर के सगुना मोड़ पर ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार खुद मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे. इस घटना के बाद रात में  SSP अवकाश कुमार पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में कादिरगंज, धनरुआ एवं गौरीचक थाना का औचक निरीक्षण किया गया , जिसमें पुलिस पदाधिकारी, बल एवं संसाधनों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए I

Darsh-ad

Scan and join

Description of image