Join Us On WhatsApp

SSP बनकर फ्रॉड, दरोगा से कहा- जल्दी होटल पहुंचो और वहां से मैनेजर को थाने पर लाओ, फोर्स कम पड़े, तो पुलिस लाइन से मंगाओ, फिर...

पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक फ्रॉड ने गांधी मैदान की महिला दरोगा कविता रानी को पटना SSP के नाम से फोन करके हड़का दिया।

SSP bann kar fraud, daroga se kaha- jaldi hotel pahuncho aur
Patna SSP बनकर फ्रॉड- फोटो : Google Image

Patna : बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक फ्रॉड ने गांधी मैदान की महिला दरोगा कविता रानी को पटना SSP के नाम से फोन करके हड़का दिया। बता दें कि, उसने खुद को SSP बताते हुए थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थिति एक होटल के मैनेजर और HR मैनेजर को पूछताछ के नाम पर थाने बुलवा लिया। वहीं फ्रॉड ने जब कॉल किया, उस वक्त महिला दरोगा गश्ती में थी। उसने दरोगा से कहा कि जल्दी CP पैलेस होटल पहुंचो और वहां से उसके मैनेजर को थाने पर लाओ। होटल मालिक से बात हुई है, वो भी आ रहा है। फोर्स कम पड़ जाए तो पुलिस लाइन से मंगा लो। मैं STF के साथ थाने पहुंच रहा हूं। यहीं बात फ्रॉड ने थाने के बेसिक नंबर पर भी फोन लगाकर कही थी।


फिर क्या था, थाने के दूसरे पदाधिकारी और कर्मी भी मैनेजर को लाने के लिए भागे-भागे होटल पहुंच गए। लेकिन इसके बाद उस नंबर पर कॉल बैक किया तो स्वीच ऑफ फोन आया। होटल मैनेजर और HR मैनेजर के थाने पहुंचने के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने सिटी SP सेंट्रल दीक्षा और SDPO को भी कॉल कर इसकी सूचना दी गई। थाने पर पहुंचने के घंटों बाद भी SSP और STF के पदाधिकारी नहीं पहुंचे और पूछताछ नहीं हुई तो दरोगा और होटल के मैनेजर को फ्रॉड का शक हुआ। वहीं महिला दरोगा को जिस नंबर से कॉल आया था, उस नंबर पर दोबारा दरोगा और मैनेजर ने कॉल किया तो वो स्विच ऑफ आने लगा।


आपको बता दें कि, दरोगा को इस 6207577116 नंबर से कॉल आया था। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की जांच किया तो पता चला कि मो. अमीर के नाम से सिम रजिस्टर्ड है। घटना के वक्त उसके मोबाइल नंबर का लोकेशन कोलकाता में पाया गया। जिसके बाद गांधी मैदान थाना के एडिशनल SHO परितोष कुमार ने बताया कि, केस दर्ज कर लिया गया है। SI कविता रानी के आवेदन पर प्राथमिकी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp