Khagaria -STF पटना और खगड़िया जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है.
जिले की पसराहा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है. मेहंदीपुर के रहने वाले और इनामी अपराधी राजदेव सिंह और विसुनदेव देव सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पसराहा के महद्दीपुर में जमीनी विवाद के दौरान सुलेखा देवी की हत्या के दोनों इनामी अपराधी आरोपी हैं। इसके साथ ही इन पर अन्य कांड भी दर्ज है..