Patna : पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में SVU ( स्पेशल विजिलेंस यूनिट ) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीआईडी के डीसीपी अभय कुमार यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी के ठिकानों पर स्पेशल बिजलेंस यूनिट की टीम ने छापेमारी की है। आपको बता दें कि, खगड़िया और पटना में SVU की छापेमारी चल रही है। डीएसपी स्तर के अधिकारी छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं। सीआईडी के मधनिषेध विभाग में आरोपी डीएसपी तैनात है। फिलहाल, आरोपी सुबोध कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।