Motihari : मोतिहारी की ये तस्वीर वाकई चौंकाने वाली है और बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बेलीसराय मोहल्ले के तीन स्कूलों की हालत बेहद खराब है। इनमें से एक स्कूल तो पूरी तरह से बंद है, जबकि दो स्कूलों में शिक्षक मौजूद होने के बावजूद बच्चे स्कूल नहीं आते। वजह है स्कूल के चारों ओर सालभर भरा गंदा पानी, जिससे सांप, बिच्छू और कीड़ों का खतरा बना रहता है।स्कूल के अंदर बने तीनों कमरे पानी से लबालब हैं और बरामदे में बिछी प्लास्टिक पर पढ़ाई हो रही है। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, बच्चों की जान खतरे में डालकर स्कूल भेजना मुमकिन नहीं है। बता दे कि यह स्थिति सिर्फ एक स्कूल की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी की कहानी है। जब जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के पास मौजूद स्कूल की ऐसी हालत है, तो दूरदराज के इलाकों के स्कूलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मोतिहारी में प्रशांत कुमार की रिपोर्ट