Purnia :- एक दर्दनाक हादसे में पूर्णिया में सास-बहू की मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के डगरूआ में एक ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक के पीछे बैठी सास और बहू की मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि घायल सैफुल रहमान सास और बहू को लेकर अपने रिश्तेदार के घर के मैय्यत में शामिल होने के लिए निकले थे, रास्ते में ही यह हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डगरूआ थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त किया गया है और फरार ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है.