Daesh NewsDarshAd

सचेत-परंपरा ने अपने बेटे का रखा यूनिक नाम, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर

News Image

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर कुछ दिनों पहले ही पैरेंट बने हैं. हाल ही में 12 दिसंबर को उनका पहला बेबी इस दुनिया में आया. जिसके बाद फैंस यह जानना चाह रहे थे कि, उन्होंने अपने बच्चे का नाम क्या रखा है. बता दें कि, अब उन्होंने अपने बेटे के नाम को रिवील कर दिया है. अब उन्होंने बताया है कि अपने बेटे का नाम क्या रखा है. वहीं, ये खुशखबरी उन्होंने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर की. बेटे के जन्म के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले के जन्म की खुशी फैन्स से भी शेयर की थी.दरअसल, अपने पोस्ट में बच्चे के हाथ की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर कर उन्होंने खुशखबरी दी थी कि वो मां-पापा बन चुके हैं. अब उन्होंने एक पोस्ट में बताया है कि अपने बच्चे का नाम क्या रखा है और साथ ही उस नाम का मतलब भी बताया. इस पोस्ट में आगे एक वीडियो भी है जिसमें दोनों अपने बच्चे के साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे दिख रहे हैं. बता दें कि, इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया में आपका स्वागत है हमारा चमत्कारी लड़के कृत टंडन. कृपया हमारे नन्हे-मुन्ने को अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और दयालु होने का आशीर्वाद दें. हम विनम्रतापूर्वक आप सभी का आशीर्वाद अपने बच्चे के लिए चाहते हैं. आप सभी को प्यार और अनंत धन्यवाद.'

इतना ही नहीं, इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चे का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शेयर किया है, जिसमें इस वक्त केवल एक पोस्ट है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में बताया है, 'बच्चे का नाम Krith Tandon (कृत टंडन) रखा है. इसी के साथ उन्होंने इस नाम का मतलब बताते हुए कहा है कि ये भगवान विष्णु का भी नाम है, जो कि संस्कृत शब्द कृता से आया है, जिसका मतलब होता है बनाया गया यानी क्रिएटेड. ये नाम आविष्कारशील यानी मौलिक, क्रिएटिव और पॉप्युलर होने का प्रतीक है.'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image