Desk:- राष्ट्रपति से सम्मानित होने के 2 दिन बाद ओलंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर और उनके परिवार के लिए बहुत बुरी खबर आई है. उनके मामा और नानी की एक साथ मौत हो गई है.
मामा युद्धवीर और नानी सावित्री की मौत एक सड़क हादसे मेें हुई है.यह सड़क हादसा हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्कूटी से जा रहे थे तभी महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर उनकी स्कूटर को ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद कार चालक मौक़े से फरार हो गया है. पुलिस उसकी खोज और मामले की जांच में जुटी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं आरोपी कर ड्राइवर की खोजबीन कर रही है.