Join Us On WhatsApp

Bihar Accident : सड़क हादसे में चिराग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया वाहन को आग के हवाले... पुलिस घायल

Sadak haadse mein chiraag ki maut, aakroshit gaamino ne kiya

Nalanda : नालंदा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूली छात्र को कुचला दिया। वहीं इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना परवलपुर थाना क्षेत्र स्थित मई गांव के निकट का है। मृतक छात्र की पहचान नीतीश यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि, मई गांव निवासी सौरभ कुमार अपने दो साथियों के साथ परवलपुर बाजार स्थित निजी स्कूल में पढ़ने जा रहा था। 

इस दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूली छात्र को कुचल दिया। गनीमत रही की दो अन्य छात्र सौरभ कुमार के पीछे था। जिससे उन लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले करते हुए चालक की जमकर पिटाई कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। जिसमें थानाध्यक्ष घायल हो गए। वहीं पुलिस पहुंचने पर चालक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने यात्रियों से भरी बस में भी तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा DSP-2 गोपाल कृष्ण सहित आसपास के कई थानों की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहीं, उन्होंने कहा कि, घायल स्कॉर्पियो चालक को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ केंद्र एकंगरसराय से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। साथ ही, मृतक छात्र के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया। प्रसाशन ने कहा कि, दोषी असमाजिक तत्वों को वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की तैयारी की जा रही है।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp