Kaimur : कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज NH-2 पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल आ रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दिया। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन फानन में पहुंची दुर्गावती पुलिस ने ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के लिए जाते समय ट्रक चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना में बाइक सवार की पत्नी भी पीछे बैठी थी। मृतक ट्रक चालक झारखंड के पलामू जिले कुंडैली गांव निवासी विमलेश यादव उम्र 40 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। वहीं घायल महिला शिबू तिवारी की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के भदौरा गांव निवासी दिलीप तिवारी की पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पति दीपक तिवारी अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर उत्तर प्रदेश की ओर से दुर्गावती होते हुए कुदरा घर जा रहा था तभी अचानक घटना हुई।
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट