Join Us On WhatsApp

सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- कचरा से मंडरा रहा है महामारी का खतरा...

Sadak par jaljamav ko lekar grameeno ne kiya pradarshan, kah

Bettiah : बेतिया के पंडापट्टी गांव के वार्ड 9 और 10 के मुख्य सड़क पर नाला के बदबूदार पानी और जल जमाव से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दर्जनों की संख्या में सड़क पर खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर नाला का दूषित पानी के जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि, वर्षों से सडक किनारे बने नाले का पानी सड़क पर जमा होकर इस जगह को दूषित बना रहा है।

दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, गली-नाली योजना के तहत इस सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया गया। जिससे गांव के सभी घरों के नाला का पानी सडक किनारे नाला से होकर घर के सामने इकट्ठा होकर बदबूदार और दूषित वातावरण कर दिया है। जिससे लोगों को बिमारी का डर सता रहा है। वहीं सरकार ने सभी पंचायतों में कचरा प्रबंन के तहत कचरा उठाव कार्यक्रम चलाया है। लेकिन, इस वार्ड में पुरे साल में केवल एक या दो बार कचरा उठाव का कार्य किया गया। वहीं कचरा के बदबू से ग्रामीणों और बच्चों में महामारी का डर सत्ता रहा है। वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि, इसका जल्द से जल्द निदान कराया जाए,  नहीं तो हम सभी लोग प्रखंड का घेराव करेंगे। इस मौके पर दीपक पाठक समाजसेवी, प्रिन्स पांडेय, रवि दुबे, राहुल गौतम, सुशांत तिवारी, गोलू, रितेश पांडेय,  सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।



बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp