Saharsa -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सहरसा पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस टीम ने 50-50 हजार के चार इनामी अपराधियों में एक को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जबकि यहां अपराध कर देश के दूसरे हिस्से में छिपे तीन बदमाशों को भी दबोचकर लाने में सफलता पाई है.
पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण के लिए अब सहरसा पुलिस सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं रह गयी है. अपराधी देश के जिस हिस्से में भी छिपे होंगे, पुलिस से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने बताया कि 50 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी दीपक यादव सहित अपने सहयोगीयों सुभाष यादव व मनोज सदा को दियारा से गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन बदमाशों के पास से तीन देशी कट्टा, 18 इंच का एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं.
एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा राज्यों में छिपे तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से गुड्डू कुमार को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध सहरसा सदर थाना एवं सौरबाजार थाने में लूट एवं आर्म्स एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. दूसरे बदमाश मन्नू कुमार को सहरसा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से पकड़ा है. मन्नू के खिलाफ भी सहरसा सदर थाना सहित सौर बाजार में मद्यनिषेध, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट एवं लूट के पांच मामले दर्ज हैं. तीसरे अपराधी त्रिपाल राम को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. इसके विरुद्ध सदर थाना सहित बनगांव थाने में लूट, छिनतई व चोरी के कुल चार मामले दर्ज हैं.
एसपी ने बताया कि अन्य प्रदेश जाकर अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार सहित जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं सदर थाने के दारोगा मनीष कुमार शामिल थे. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही है.
सहरसा से नीरज की रिपोर्ट