Daesh NewsDarshAd

सहरसा पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, हथियार और नगदी के साथ तीन गिरफ्तार..

News Image

Saharsa:- सहरसा जिले के बैजनाथपुर में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, और इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, लूट की रकम में से 20,000, और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बताते चलने की सौर बाजार थाना के समदा निवासी नीरज कुमार ने बैजनाथपुर थाना में आवेदन दिया था कि तीरी राइस मिल के पास तीन अपराधियों ने गाली-गलौज कर ₹1,88,000 की लूट की थी।इसके बाद सहरसा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी सबेला चौक पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बालाजी कुमार हिमसागर कुमार और अभिनव कुमार के रुप में हुई है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image