Daesh NewsDarshAd

सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां हुई रिलीज, यहां देख पायेंगे....

News Image

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने कई वर्षों पहले बॉलीवुड में एंट्री ली और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ऐसे में अब सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम अली खान की बारी है. दरअसल, अब इब्राहिम अली खान ने भी बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म आज रिलीज हो गई है. बता दें कि, इब्राहिम ने नादानियां से डेब्यू किया है. नादानियां में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आईं हैं. मालूम हो कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.

जानकारी के मुताबिक, नादानियां आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर आज से देख सकते हैं. नादानियां का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. इधर, नादानियां की बात करें तो, इसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्ज़ा और जुगल हंसराज भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म देखने के बाद इसका रिव्यू कर रहे हैं.

याद दिला दें कि, हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. नादानियां की स्क्रीनिंग पर ही इब्राहिम अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. रेखा के पैर छूते हुए इब्राहिम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इब्राहिम ने रेखा के साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए थे. तो वहीं अब फिल्म के रिलीज के बाद फैंस के रिएक्शन का इंतजार है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image