Join Us On WhatsApp

Saiyaara First Review Out: 'सैयारा' डबल डिजिट में करेगी ओपनिंग; डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा, पहले दिन टूटेंगे कई रिकॉर्ड...

आ गया 'सैयारा' का पहला रिव्यू

Saiyaara First Review Out: 'Saiyaara' opening hoga double di
'सैयारा' डबल डिजिट में करेगी ओपनिंग- फोटो : Google Image

Saiyaara Movie : अहान पांडे की अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' आज यानी 18 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। फिल्म 'सैयारा' रिलीज होने के बाद से काफी चर्चा में है। फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग सिनेमा हॉल में पहुंच रहे हैं। इसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि, फिल्म 'सैयारा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर काट देगी। इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी लीड रोल में हैं।

इन मूवीज से आगे निकली सैयारा:

बता दें कि, रिलीज से पहले सैयारा को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ था। निर्देशक मोहित सूरी की इस रोमांटिक मूवी की तुलना 'आशिकी 2' से की जा रही थी, जो इसके क्रेज का मुख्य कारण माना जा रहा है। वहीं अगर गौर किया जाए, इसकी एडवांस बुकिंग की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सैयारा की 1 लाख 8 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

'सैयारा' का पहला रिव्यू आया सामने:

आपको बता दें कि, फिल्म 'सैयारा' का पहला रिव्यू सामने आ गया है। सिंगर पलक मुच्छल ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म को सिंगर पलक मुच्छल ने रॉ और रियल बताया है।

'सैयारा' को लेकर आया प्रिडिक्शन:

फिल्म 'सैयारा' की कमाई को लेकर प्रिडिक्शन आने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'सैयारा' पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp