ईद के मौके पर एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हो गई है. सलमान खान अक्सर ईद के मौके पर अपने फैंस के लिए अपनी मूवी रिलीज करते हैं. ऐसे में सिकंदर की बात करें तो दर्शकों की ओर से फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. सिकंदर के रिलीज होने से पहले उम्मीद की जा रही थी कि, ये साल 2025 में रिलीज हुई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया है. सिकंदर विक्की कौशल की छावा तक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखाई गई है. रश्मिका और सलमान की जोड़ी को पसंद किया गया है. फिल्म में इन दोनों के अलावा काजल अग्रवाल अहम किरदार निभाती नजर आई हैं. सिकंदर को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में सिकंदर ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में राम चरण की गेम चेंजर अभी भी पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए बैठी है.
बता दें कि, सिकंदर के मेकर्स ने पहले दिन का ऑफिशियल डाटा रिलीज कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन 30.6 करोड़ की कमाई की है. ईद के मौके पर दूसरे दिन ये कलेक्शन काफी बढ़ सकता है. फिल्म अगर ऐसे ही कमाई करती रही तो इसे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. ऐसे में फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं.