Daesh NewsDarshAd

समस्तीपुर पुलिस ने चार पिस्तौल और गोली के साथ तस्कर को पकड़ा..

News Image

Samastipur :- अपराधियों के खिलाफ समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.एक हथियार तस्कर को चार पिस्टल, 08 मैगजीन एवं 62 राउंड जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में जिले के एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के  एनएच-28 पर चौराहा के सामने वाहन चेकिंग के दौरान मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी के द्वारा पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने एक अंतरजिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के रहने वाले पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू के रूप में की गयी है। पुलिस ने तालाशी में इस के पास से 04 पिस्टल, 08 मैंगजीन, 62 जिंदा गोली, 01 टेंपु एवं 01 मोबाईल बरामद किया है। जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू ने बताया कि वह समस्तीपुर के किसी गिरोह से मिलकर अवैध हथियार क्रय कर उसे अच्छे दाम में अपने क्षेत्र मोकामा में ले जाकर बेचता था। यह सक्रिय एवं पेशेवर हथियार तस्कर है। यह पूर्व में भी अवैध हथियार का व्यापार करते हुए रंगे हाथ पकड़े गया है। इसके विरूद्ध मोकामा थाना में 03 कांड, बांढ थाना में 01 कांड, बेगूसराय के फुलवरिया थाना में 01 कांड दर्ज है। समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती जिला से भी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगया जा रहा है, अनुसंधान के क्रम में आये साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

 समस्तीपुर से प्रियांशु की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image