Join Us On WhatsApp

राज्य में माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं सम्राट चौधरी, EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में...

राज्य में माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं सम्राट चौधरी, EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में...

Samrat Chaudhary is in no mood to spare the mafia in the sta
राज्य में माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं सम्राट चौधरी, EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के ने- फोटो : Darsh News

पटना: राज्य में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से सरकार अवैध बालू और अन्य माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के मूड में है। इस संबंध में अब EOU ने भी अपनी कमर कस ली है। राज्य में अवैध उत्खनन करने वाले बालू माफिया और भू-माफियाओं के आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामलों के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई के लिए EOU के DIG के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें     -    राज्य में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए बिहार पुलिस करेगी टेक्नोलॉजी का उपयोग, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने...

 इस अभियान के  लिए टीम में उनके साथ EOU के डीएसपी राजेश कुमार समेत डीएसपी स्तर के चार अन्य अधिकारी एवं इंस्पेक्टर स्तर के पांच अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह टीम बालू और भू-माफियाओं के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने के साथ ही विशेषज्ञ एजेंसियों के साथ राज्य सरकार एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर अग्रतर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी तथा बिहार के डीजीपी ने उच्च स्तरीय बैठक में बालू एवं भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी क़ानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें     -    इंडिगो संकट पर पटना एयरपोर्ट निदेशक ने दी अहम जानकारी, कहा 'इस दिन तक खत्म हो जायेगा'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp