Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी बोले– पांच साल में मजबूत होगी पुलिस व्यवस्था, विरोधियों पर किया तंज

कुशवाहा कल्याण परिषद समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे और उन्होंने रोजगार और कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा दिया ।

Samrat Chaudhary said – Police system will be strengthened i
सम्राट चौधरी बोले– पांच साल में मजबूत होगी पुलिस व्यवस्था, विरोधियों पर किया तंज- फोटो : Darsh News

पटना: पटना सिटी में रविवार को कुशवाहा कल्याण परिषद के 52वें पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में नव-निर्वाचित मंत्रीगण और विधायकों को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य, समाज के लोग और आम नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी थे। उनके पहुंचने पर लोगों ने तालियों और नारों से स्वागत किया। मंच से संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने रोजगार और कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय से मजदूरों और युवाओं का पलायन बड़ी समस्या रही है, लेकिन अब सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को उनके राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़ें: नालंदा में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महाकुंभ, राजगीर में फेस्टिवल का आगाज़

यह भी कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार की पुलिस व्यवस्था को इतना मजबूत कर दिया जाएगा कि अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण रहेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने जो अवसर दिया है, उसका सम्मान करते हुए सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करेगी। सम्राट चौधरी ने कृषि क्षेत्र को लेकर भी बातें कही। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए कई योजनाएं चला रही है और आगे और सुधार किए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग विकास के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी। समारोह में मंत्री, विधायक और समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस आयोजन के माध्यम से समाज में एकता और सहयोग का संदेश दिया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरे वातावरण में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े: नालंदा में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महाकुंभ, राजगीर में फेस्टिवल का आगाज़

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp