Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी के यहां रहता है...., वायरल वीडियो में युवक की पिटाई के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, चोरी कर भाग रहा था...

बीते दिनों राजधानी पटना में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें दो व्यक्ति एक युवक की पिटाई कर रहा है. साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेकर भी युवक को गाली दे रहा था. अब पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि...

Samrat lives at Chaudhary's place...
सम्राट चौधरी के यहां रहता है...., वायरल वीडियो में युवक की पिटाई के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, चोरी कर- फोटो : Darsh News

पटना: बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक की पिटाई करते वक्त दो व्यक्ति उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें     -      बिहार के इस जिले में एक साथ साढ़े 3 सौ परिवार को नोटिस, बुलडोजर कार्रवाई के डर से लोगों की उड़ गई है नींद...

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में जो दो व्यक्ति  एक युवक की पिटाई कर रहा है उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों लोगों की पहचान पीरबहोर निवासी रासिद इक़बाल और मीठापुर निवासी गोरख गिरी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 31 दिसम्बर को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी मॉल से युवक कोई कपड़ा की चोरी कर भाग रहा था लेकिन वह पकड़ा गया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसकी पिटाई की। आरोपी रासिद इक़बाल उस मॉल में नौकरी करता था और हाल में वह आउटसाइड से सामान पहुंचाता था जबकि दूसरा आरोपी गोरख गिरी मॉल का ही एक सफाई कर्मी है।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सामान चोरी कर भागते समय वह पकड़ा गया और फिर उनलोगों ने उसकी पिटाई की। इस एसपी ने बताया कि इस वीडियो के संबंध में कहा जा रहा है कि मौके पर पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जो कि बिहार पुलिस से कोई संबंध नहीं रखते हैं। वह कोई आम व्यक्ति है। एसपी ने बताया कि उक्त मॉल की तरफ से चोरी से संबंधित कोई आवेदन नहीं दी गई है, अगर आवेदन प्राप्त होती है तो फिर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -      राज्य में माफियाओं और भ्रष्टाचारियों की नहीं है खैर, निगरानी जल्द ही जब्त करेगी मुखिया से लेकर अधिकारी तक की संपत्ति...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp