पटना: बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक की पिटाई करते वक्त दो व्यक्ति उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर पटना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें - बिहार के इस जिले में एक साथ साढ़े 3 सौ परिवार को नोटिस, बुलडोजर कार्रवाई के डर से लोगों की उड़ गई है नींद...
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में जो दो व्यक्ति एक युवक की पिटाई कर रहा है उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों लोगों की पहचान पीरबहोर निवासी रासिद इक़बाल और मीठापुर निवासी गोरख गिरी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 31 दिसम्बर को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी मॉल से युवक कोई कपड़ा की चोरी कर भाग रहा था लेकिन वह पकड़ा गया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसकी पिटाई की। आरोपी रासिद इक़बाल उस मॉल में नौकरी करता था और हाल में वह आउटसाइड से सामान पहुंचाता था जबकि दूसरा आरोपी गोरख गिरी मॉल का ही एक सफाई कर्मी है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सामान चोरी कर भागते समय वह पकड़ा गया और फिर उनलोगों ने उसकी पिटाई की। इस एसपी ने बताया कि इस वीडियो के संबंध में कहा जा रहा है कि मौके पर पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जो कि बिहार पुलिस से कोई संबंध नहीं रखते हैं। वह कोई आम व्यक्ति है। एसपी ने बताया कि उक्त मॉल की तरफ से चोरी से संबंधित कोई आवेदन नहीं दी गई है, अगर आवेदन प्राप्त होती है तो फिर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट