बिहार में नई सरकार के गठन और सम्राट चौधरी के जिम्मे गृह विभाग जाने के बाद लोगों में अपराधमुक्त बिहार की भावनाएं जागने लगी है। हालांकि बिहार की पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है। अब पुलिस ने राजधानी पटना से लेकर सुदूर कोसी इलाकों तक के टॉप अपराधियों की सूची तैयार कर लिया है और अब इनपर नकेल कसने की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस मुख्यालय और STF ने राज्य के टॉप 10 और हर जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई है जिनके ऊपर अब कार्रवाई की जाएगी।
बिहार पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्यालय एकमात्र लक्ष्य लेकर चल रहा है, अपराधियों पर नकेल कसना और इसमें किसी भी प्रकार से ढील की गुंजाइश नहीं होगी। STF की टीम हर इलाकों में सूची में शामिल अपराधियों पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि इन सूची में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और गैंगवॉर के आरोपी शामिल हैं। इसके साथ ही इनामी अपराधियों पर भी पुलिस की खास नजर है। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए खुफिया नेटवर्क और तकनीकी निगरानी दोनों तेज कर दी है। पिछले महीनों में बढ़ती वारदातों से सरकार पर दबाव था। गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ संकेत दिया है कि अपराधमुक्त बिहार सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि लक्ष्य है और इसी के तहत अभियान चल रहा है।
पटना, कोसी, मगध और शाहाबाद के टॉप अपराधी
बता दें कि पुलिस इन दिनों अपराधियों के साथ कोई नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं है तभी तो पिछले 7 महीनों में 15 एनकाउंटर किए हैं। इन अभियान में एक बदमाश और एक माओवादी को मार गिराया जबकि 14 बदमाशों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया।