Join Us On WhatsApp

सम्राट की पुलिस कर रही है बड़ी तैयारी, जिलों के टॉप अपराधियों की सूची तैयार अब STF...

बीते कई महीनों में अपराधियों ने राज्य में कानून व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई थी, अब बिहार की पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई के मूड में है। पुलिस मुख्यालय और STF ने सूची तैयार की है और अब...

Samrat's police is making big preparations
सम्राट की पुलिस कर रही है बड़ी तैयारी, जिलों के टॉप अपराधियों की सूची तैयार अब STF...- फोटो : Darsh News

बिहार में नई सरकार के गठन और सम्राट चौधरी के जिम्मे गृह विभाग जाने के बाद लोगों में अपराधमुक्त बिहार की भावनाएं जागने लगी है। हालांकि बिहार की पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए नई नई योजनाओं पर काम कर रही है। अब पुलिस ने राजधानी पटना से लेकर सुदूर कोसी इलाकों तक के टॉप अपराधियों की सूची तैयार कर लिया है और अब इनपर नकेल कसने की तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। जानकारी मिल रही है कि पुलिस मुख्यालय और STF ने राज्य के टॉप 10 और हर जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई है जिनके ऊपर अब कार्रवाई की जाएगी।

बिहार पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्यालय एकमात्र लक्ष्य लेकर चल रहा है, अपराधियों पर नकेल कसना और इसमें किसी भी प्रकार से ढील की गुंजाइश नहीं होगी। STF की टीम हर इलाकों में सूची में शामिल अपराधियों पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि इन सूची में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और गैंगवॉर के आरोपी शामिल हैं। इसके साथ ही इनामी अपराधियों पर भी पुलिस की खास नजर है। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए खुफिया नेटवर्क और तकनीकी निगरानी दोनों तेज कर दी है। पिछले महीनों में बढ़ती वारदातों से सरकार पर दबाव था। गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ संकेत दिया है कि अपराधमुक्त बिहार सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि लक्ष्य है और इसी के तहत अभियान चल रहा है। 

पटना, कोसी, मगध और शाहाबाद के टॉप अपराधी

  • पटना के टॉप अपराधी: भोला सिंह, मनोज सिंह, सुजीत मंडल, राजीव महतो, एमपी यादव.
  • कोसी क्षेत्र के टॉप अपराधी: जानेश्वर यादव, गणेश ऋषि, देवललित कुमार मेहता, वीरेंद्र राय.
  • मगध क्षेत्र के टॉप अपराधी: धर्मवीर महतो, आलोक सिंह, पल्टन सिंह, दीपक रवानी, संतोष गोस्वामी, अमित तिवारी.
  • शाहाबाद क्षेत्र के टॉप अपराधी: दिलीप कुमार, रिंकू यादव, विजय पांडेय, शहनाज अंसारी, पप्पू कुमार, संजय तिवारी, डिंपल सिंह.


बता दें कि पुलिस इन दिनों अपराधियों के साथ कोई नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं है तभी तो पिछले 7 महीनों में 15 एनकाउंटर किए हैं। इन अभियान में एक बदमाश और एक माओवादी को मार गिराया जबकि 14 बदमाशों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp