Join Us On WhatsApp

संजय झा ने बिहार में अपराध को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- लालू और नीतीश...

Sanjay Jha made a big statement about crime in Bihar, said-

Patna : JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने बिहार में बढ़ते अपराध पर लालू प्रसाद यादव के द्वारा नीतीश सरकार पर किए गए ट्वीट पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि, बिहार में अगर कानून व्यवस्था में देश सबसे अच्छा कोई राज्य है तो वह बिहार राज्य है । उन्होंने ये भी कहा कि, लालू को अपना दिन याद रखना चाहिए जब उनके राज्य को जंगल राज्य कहा गया था उस समय डॉक्टर भाग गए । उद्योगपति भाग भी गए थे, अभी नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था को अच्छा किया है ।

प्रधानमंत्री द्वारा सांसदों को बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि, हम लोग ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो अलग-अलग देश में गए थे, हम लोग प्रधानमंत्री से मिलकर अपना अनुभव उनके सामने शेयर करेंगे ।

राहुल गांधी द्वारा क्राइम कैपिटल कहे जाने पर कहा कि, वह भी जंगल राज्य का हिस्सा थे उनसे पूछे कि उनके राज्य में क्या-क्या हो रहा था ।

NDA में चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और 243 सीट पर चुनाव लड़ने के बाद पर कहा कि, वह यह कह रहे हैं कि एनडीए 243 सीटों पर लड़ेगा । लोकसभा चुनाव हम लोग जिस तरह से मजबूती से एक जुटता से लड़े उसी मजबूती से हम लोग विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे ।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp