टीवी सीरियल्स से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस संजीदा शेख हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी में दिखीं थी. हीरामंडी में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. तो वहीं अब संजीदा शेख अपना 40वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. संजीदा 40 वर्ष की हो गई हैं और उन्होंने अपना बर्थडे बहुत ही सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किया है. संजीदा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो रेड ऑफ शोल्डर टॉप पहने नजर आ रही हैं.
साथ ही उन्होंने हाथ में केक पकड़ा हुआ है. वो केक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. संजीदा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, ओके, विशेज देना शुरू करो. बहुत सारी दुआ और प्यार चाहिए. इधर, संजीदा के पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, हैप्पी बर्थडे डॉल. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, हैप्पी बर्थडे.
बता दें कि, संजीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो क्या होगा निम्मो का से की थी. उसके बाद वो कयामत शो में विलेन के किरदार में नजर आईं थीं. संजीदा ने अपने एक्स हसबैंड आमिर अली के साथ नच बलिए में पार्टिसिपेट भी किया था और ये शो जीते भी थे. संजीदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म तैश से की थी. उसके बाद से वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में नजर आईं थीं. इस साल संजीदा की वेब सीरीज हीरामंडी भी रिलीज हुई है.