Join Us On WhatsApp

सांसद लवली आनंद का लालू यादव पर बड़ा बयान

Sansd lvli anand ka lalu yadv par bda byam



 जदयू की सांसद लवली आनंद लालू यादव पर सबसे बड़ा हमला बोला है


 नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बहुत गलत बयान दिया है यह बयान आपत्तिजनक है महिलाओं का अपमान है उन्होंने कहा कि तत्काल लालू यादव बयान को वापस ले. उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री पर लालू यादव कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं जबकि खुद इस पद पर वह पहले थे 


 ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन का मामला है इसमें हम लोगों का कोई मामला नहीं है


 जदयू की स्नातक विधान परिषद में हर पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर चुप हुई है और इस मामले में पार्टी देखेगी की चूक कहां चूक कहां से हुई है और किस तरीके से हुई है


 पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा चिराग पासवान पर दिए गए बयान को उन्होंने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था वह अभिभावक और गार्जियन के तौर पर दिया था



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp