Daesh NewsDarshAd

अटल जी की कविताएं और आदर्श आज भी देती हैं नई प्रेरणा : संतोष सुमन

News Image

प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने अटल के महान योगदान को याद किया और बताया राष्ट्र निर्माण में उनका उत्कृष्ट योगदान रहा है। एक भव्य समारोह में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्श और योगदान राष्ट्र के हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सही अर्थों में अजातशत्रु थे। भाजपा के नेताओं के अलावा अन्य दलों में भी उनके प्रशंसक रहे। दृढ़ निश्चय की प्रतिमूर्ति रहे अटल बिहारी के विषय में कहा जा सकता है कि वे अटल थे और सदैव अटल ही रहेंगे। अटल जी के अद्वितीय नेतृत्व का स्मरण करते हुए उनके बहुमूल्य योगदानों पर प्रकाश डाला। डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि चाहे परमाणु परीक्षण की बात हो, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, या शिक्षा के क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान, अटल जी ने हर क्षेत्र में देश को नई दिशा दी। उनका वाक्य, 'सरकारें आएंगी, जाएंगी, मगर यह देश रहना चाहिए', आज भी हर भारतीय के मन में गूंजता है।" इस अवसर पर भाजपा के जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने भावुक संबोधन कर अटल जी को समर्पित पुष्पांजलि दी। उन्होंने कहा, "अटल जी जैसे व्यक्तित्व को शब्दों में समेटना असंभव है। उनके आदर्श और विचारधारा हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।"

Darsh-ad

Scan and join

Description of image