Chapra :-सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने जिले में बड़े पैमाने पर तबादला और पदस्थापन किया गया है.एक साथ 40 पुलिस पदाधिकारी का तबादला और पदस्थापन किया गया है. इसको लेकर जिला पुलिस कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.इस आदेश के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार को पानापुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है. अजीत कुमार मांझी को दिघवारा थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.पिछले दिनों जिले के SP ने कई लापरवाह और भ्रष्ट पुलिस अधिकारी और थानेदार के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की थी, इसके बाद कहीं थानेदार का पोस्ट खाली था, और अब एक साथ 40 पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया है जिसमें कई को लाइन हाजिर किया गया है, और लाइन के कई पुलिस अधिकारियों को थाना भेजा गया है.
पूरी सूची इस प्रकार है-
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट