Chapra :सारण जिले के पानापुर थाना के नारायण पुर गांव निवासी सुरेश सिंह उर्फ सतीश सिंह 4 अप्रैल से लापता थे,और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था।इस संबंध में उनके परिजनों ने पानापुर थाना में लिखित आवेदन भी दिया था। लेकिन पानापुर पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। उनका शव 16 अप्रैल को मशरख थाना क्षेत्र कुदरिया गांव के नहर से बरामद किया गया था, उसके बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है इससे नाराज परिजनों ने आज एन एच 722को जाम कर उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर लगभग तीन घंटे तक एन एच को जाम रखा।
परिजनों का पानापुर पुलिस पर आरोप है कि दो-दो बार लिखित आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद मशरख डीएसपी अमर नाथौर अन्य पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के द्वारा मौके पर जाकर लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया गया,और यातायात बहाल किया गया। वही इस घटना को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने 20 अप्रैल को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
मसरख डीएसपी के नेतृत्व विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन किया गया है. पानापुर थाना अध्यक्ष को भी 72 घंटे के भीतर मामले की प्रगति सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है. समय सीमा में कार्रवाई नहीं होने पर थाना अध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट