Chapra - सारण के मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बड़े अपराध कमी चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष मुफस्सिल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप 7 के द्वारा संयुक्त छापेमारी का तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अपराधी गिरोह सारण जिले के कई बड़े बैंक लूटने का प्रयास कर रहे थे और कई बड़े बैंक उनके निशाने पर थे। गिरफ्तार अपराधियों के नाम सत्य प्रकाश उर्फ गोधन सिंह रितेश कुमार सिंह ,अभिमन्यु कुमार उर्फ़ मन्नू कुमार पुत्र राम है। इनके पास से पुलिस ने कई मोबाइल देसी कट्टा दो चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि सत्य प्रकाश उर्फ गोधन सिंह पर सारण के विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 मुकदमे दर्ज है,जिसमें हत्या अपहरण और रंगदारी जैसे केस दर्ज हैं। वहीं दूसरे अपराधी रितेश सिंह पर सारण के चार थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट