Daesh NewsDarshAd

45 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को सारण पुलिस ने यूपी से पकड़ा..

News Image

Chapra - 45 लाख से ज्यादा की राशि की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस को सफलता मिली है. 

दरअसल सारण जिले मसरख थाना क्षेत्र के नेहरू टोला निवासी विकास कुमार ने 3 नवंबर को साइबर थाना में एक आवेदन दिया था, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर पर इन्वेस्टिगेशन के नाम पर एक वीडियो कॉल आया और कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसे आवेदन पर ऑनलाइन सिगनेचर करवाया और जांच के नाम पर उनके खाते से कुल 45 लाख 86 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर इसकी निकासी कर ली गई. इस संबंध में साइबर थाना में 344 / 24 दिनांक 3 नवंबर को एक मामला दर्ज किया गया और मामला दर्ज करके अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर दो अभियुक्त  को गिरफ्तार किया गया जिनमें विकास शर्मा  डिफेंस कॉलोनी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद और सुभाष पाल थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। वही इन लोगों के पास से जिस बैंक में खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे बैंक खाते का चेक बुक एवं अन्य बैंक खाते का चेक बुक समेत कुल आठ चेक बुक 10 एटीएम कार्ड,मोबाइल, दो लैपटॉप बरामद किया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अमन कुमार ने बताया कि जब इन लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तब पूरी स्थिति स्पष्ट हो गई और इनको गिरफ्तार किया गया है इन लोगों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में थाना अध्यक्ष अमन कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक अश्वनी कुमार तिवारी,साइबर थाना पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार यादव, सिपाही कल्पना कुमारी, सिपाही ललटू कुमार शामिल थे।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image