Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑर्केस्ट्रा टीम के खिलाफ सारण पुलिस की कार्रवाई, 16 नाबालिक लड़कियों को रिहा कराया..

Saran police takes action against orchestra team, releases 1

Chapra:- आर्केस्ट्रा में नाबालिग से जबरदस्ती नृत्य करवाने और यौन शोषण की शिकायत पर सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा टीम की घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 16 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जिनमें नेपाल के-03, पश्चिम बंगाल-11, झारखंड-01 एवं असम- की 1 हैं.  आर्केस्ट्रा के संचालकों धीरज कुमार राय और बाबुदीन साह को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-36/25, दिनांक-03.05.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दल में शामिल लोगों मे थानाध्यक्ष महिला थाना एवं थाना के अन्य कर्मी,थानाध्यक्ष बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी, थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी, थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी,मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य और पुलिस कर्मी थे।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया है कि अभी तक वर्ष 2025 में  सारण जिला से कुल-53 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 10 कांड दर्ज करते हुए 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, शेष अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है।

छपरा से पंकज श्रीवास्तव

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp