Vaishali : वैशाली में सारण डीआईयू एवं जलालपुर थाने की पुलिस ने दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के नखाश चौक स्थित सीढ़ी घाट रोड वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ राम के घर पर की गई है। उनके पास से पुलिस ने 800 ग्राम सोना, 900 ग्राम चांदी और 53 लाख 30 हजार नगद बरामद किया है। वहीं सारण पुलिस को स्थानीय बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कैश मशीन एवं स्थानीय सोना दुकानदार का सहायता लेना पड़ा तब जाकर आभूषण की वजन एवं कैश की गिनती पूरी हुए। ठग की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नकाश चौक स्थित सीढ़ी घाट रोड वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ राम के पुत्र राकेश कुमार एवं मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले की पुलिस को पिछले कई वर्षों से विभिन्न थाने के ग्रामीण एवं शहरी के इलाकों में घर-घर घूम कर एनजीओ के नाम पर जल्द सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का पिड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद सारण जिले के एसपी के द्वारा ठगी गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा जितने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर ठग गिरोह के सदस्य को पहचान कर लिया गया था। इसी दौरान जलालपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक महिला से फोटो खींचने के बहाने से आभूषण उतरवा जैसे ही महिला पानी लाने के लिए गए शातिर ठग बनाएं प्लानिंग के अनुसार मिनट भर में फरार हो गया। इसके बाद महिला के द्वारा घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी गई। आसपास की लोगों ने घेराबंदी कर भाग रहे दो ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार ठग की निशानदेही पर उसके घर से कैश और आभूषण बरामद किया।