Join Us On WhatsApp

Sasaram Aabya News: सासाराम की 6 साल की आब्या ने की घुड़सवारी, बादल के संग रची उड़ान की कहानी...

Sasaram News: Sasaram ki 6 saal ki Aabya ne ki ghudsawari, b

Sasaram : सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले की रहने वाली 6 वर्ष की आब्या इन दिनों चर्चा में है। आब्या कि उम्र मात्र 6 साल है। बच्ची को घुडसवारी में महारत हासिल है। जब वह सड़कों पर घोड़ा लेकर निकलती हैं तो लोग देखते रह जाते हैं। आब्या जहां पहले अपने कैंपस में ही घोड़ा दौड़ाती थी। लेकिन, कैंपस से निकल कर वो मोहल्ले में घोड़ा दौड़ाने लगी है। उसके हौसले और बढ़े और अब वह सड़कों पर घोड़ा लेकर निकल जाती है और पूरे शिद्दत से घुड़सवारी करती है। आब्या कहती है कि, वह अपने घोड़े का नाम बादल रखी है। उसे घुड़सवारी बेहद पसंद है। इसलिए 1 साल से बादल की सवारी कर रही है। अब तो बादल नामक घोड़े से उसकी दोस्ती हो गई है। सुबह और शाम जब भी समय मिलता है, वह बादल के पीठ पर सवार हो जाती है और पूरे मोहल्ले की एक चक्कर काट कर आती है। इतना ही नहीं, आब्या का घर सासाराम रेलवे स्टेशन के निकट है तो कभी-कभी वह ट्रेन और मालगाड़ी से भी रेस लगाती हुई दिख जाती है। आब्या के पिता भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि, बचपन से ही जानवरों को लेकर आब्या की रुचि को देखते हुए उन्होंने उसे घुड़सवारी सिखाने का फैसला लिया।

 

सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp