Join Us On WhatsApp

तेजस्वी के विरुद्ध राघोपुर से सतीश यादव होंगे BJP के उम्मीदवार, जारी कर दिया फाइनल कैंडिडेट लिस्ट

तेजस्वी के विरुद्ध राघोपुर से सतीश यादव होंगे BJP के उम्मीदवार, जारी कर दिया फाइनल कैंडिडेट लिस्ट

Satish Yadav will be the BJP candidate from Raghopur against
तेजस्वी के विरुद्ध राघोपुर से सतीश यादव होंगे BJP के उम्मीदवार, जारी कर दिया फाइनल कैंडिडेट लिस्ट- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बार NDA और महागठबंधन दोनों ही में सीट शेयरिंग को लेकर काफी गहमागहमी बनी रही। हालांकि नाराजगी और रूठने मनाने के सिलसिला के बीच ही NDA ने सीटों की संख्या पर सहमति बना ली और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी। भाजपा ने तीन सूची में अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी तो बुधवार को दूसरी सूची जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं वहीं अब देर शाम बाकी बचे 18 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। भाजपा की तीसरी सूची में पार्टी ने दो महिलाओं को जगह दी है तो राजद से भाजपा में शामिल हुए भभुआ के विधायक भारत बिंद का भी नाम शामिल है। 

भाजपा की तीसरी सूची में रामनगर सुरक्षित से नन्द किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि सुरक्षित से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लालाबाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बीना देवी, बायसी से विनोद यादव, राघोपुर से सतीश कुमार यादव, बिहपुर से कुमार शैलेन्द्र, पीरपैंती सुरक्षित से मुरारी पासवान, रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह, मोहनिया सुरक्षित से संगीता कुमारी, भभुआ से भारत बिंद और गोह से रणविजय सिंह को टिकट दिया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp