Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में स्कूल बना अखाड़ा, बच्चों के सामने भिड़ गए प्रधानाध्यापक और शिक्षक..

News Image

Bhagalpur - बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ स्कूल में अटेंडेंस बनाने में मनमानी और लापरवाही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक के बाद एक एक्शन ले रहे हैं वहीं इस अटेंडेंस में लापरवाही और मनमानी करने वाले कई शिक्षक अभी भी दबंगई कर रहे हैं, इसका एक उदाहरण भागलपुर से  सामने आया है जिसमें कुछ शिक्षकों ने स्कूल आवर में बच्चों के सामने ही अपने प्रधानाध्यापक की ही जमकर पिटाई कर दी है, दोनों तरफ से गालियां भी  दी गई.प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत करके आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड का सिलहन मध्य विद्यालय अखाड़ा बन गया जहां हाजिरी बनाने को लेकर प्रधानाध्यापक और दो अध्यापक के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें प्रधानाध्यापक घायल हो गए उनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच हिंसक झड़प हुई है। दोनों अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को कार्यालय के अंदर बंद कर मारपीट किया है, जिससे प्रधानाध्यापक को गंभीर चोटें आई है, घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुँच गए। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिलहन मध्य विद्यालय में कुछ दिन पहले रजिस्टर पर अनुपस्थित अध्यापक की हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर आज प्रधानाध्यापक और दो अध्यापक की गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गया। बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। लेकिन टीचर्स की इस विवाद ने सिर्फ शिक्षा जगत को बदनाम किया, बल्कि विद्यालय के बच्चे भी शर्मशार हो गए,जिस समय प्रधानाध्यापक नागेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच हिंसक झड़प हुआ, उस समय विद्यालय में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थी। झगड़े के दौरान अध्यापकों के द्वारा अश्लील गालियां भी दी गई। जिसे सुन बच्चियां शर्म से दूर हट गयी, जबकि कुछ बच्चे बीच बचाव करने में जुट गये तो कुछ बच्चें जमकर ठहाके लगा रहे थे। अध्यापकों के भिड़ंत देख ऐसा लग रहा था कि विद्यालय किसी जंग के अखाड़ा से कम नही।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image