Join Us On WhatsApp

ठंड बढ़ी तो बदला स्कूल टाइम! DM का अहम निर्देश

गोपालगंज में भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जबकि 9वीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए समय में आंशिक छूट दी गई है।

School timings changed as the cold increases! Important inst
ठंड बढ़ी तो बदला स्कूल टाइम! DM का अहम निर्देश- फोटो : फाइल फोटो

गोपालगंज: गोपालगंज जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। प्रभारी जिलाधिकारी निशांत कुमार विवेक ने आदेश जारी करते हुए 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 8वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। यानी ठंड के अधिक प्रभाव वाले समय में विद्यार्थियों को विद्यालय आने से राहत दी गई है। हालांकि, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड परीक्षा, बोर्ड परीक्षा तथा उनसे संबंधित विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। ऐसे में परीक्षा संबंधी गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जा सकेंगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा तैयारी प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें: हथियारों के साथ पहुंचे कुख्यात नक्सली, बिहार पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

प्रभारी डीएम निशांत कुमार विवेक ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे प्रशासन के आदेश के अनुरूप अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों और समय-सारिणी का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें। साथ ही, विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिला प्रशासन का यह निर्णय छोटे बच्चों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें: राम कृपाल यादव के बयान से गरमा गई राजनीति, राहुल कुमार ने किया पलटवार

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp