Join Us On WhatsApp

लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जदयू...

गृह मंत्री का जिम्मा संभालने के बाद से गृह मंत्री सम्राट चौधरी माफियाओं की सम्पत्ति जब्त करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लालू यादव की अवैध संपत्ति और जमीन पर स्कूल खोलने का बड़ा बयान दिया फिर...

Schools to be opened in Bihar on Lalu Yadav's land
लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जद- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के जिम्मे गृह विभाग आने के बाद से एक तरफ विपक्ष अपराध को लेकर हमलावर है तो दूसरी तरफ सम्राट चौधरी समेत सरकार अपराधी और माफियाओं के खात्मा करने का दावा कर रहा है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी लगातार अपराधियों को सुधरने की चेतावनी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के प्रक्रिया करने की भी कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बात करते हुए सम्राट चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है।

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में माफियाओं की सूची बनाई जा रही है, न्यायालय के आदेश के बाद सभी की संपत्ति जब्त की जाएगी। इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी भी संपत्ति जब्त की जाएगी और उनकी जमीन पर स्कूल बनाए जाएंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा घोटाला मामले में ईडी और CBI ने लालू यादव की संपत्ति भी अटैच की है। चिड़िया घर के समीप एक मकान में 20 वर्षों से ताला लगा है अगर उस मकान की रंगाई करके बच्चों के स्कूल के लिए खोल दिया जाएगा तो जनता को भी अच्छा लगेगा और लालू यादव को भी अच्छा लगेगा।

गृह मंत्री सम्राट चौधरी के इस बयान का समर्थन जदयू और भाजपा ने भी किया है। इस संबंध में जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं MLC नीरज कुमार ने कहा कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी जी के द्वारा लालू जी के अवैध संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव ईडी के रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द निष्पादन कर विद्यालय ही नहीं अनाथालय, दलित, अल्पसंख्यक छात्रावास बनाया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी देख सके कि अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से कितना गहरा जख्म मिलता है। इसके साथ ही लोगो में यह भी संदेश जाएगा कि NDA की सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध इतना बड़ा कदम लेकर किस तरह से प्रहार किया है।

वहीं भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की अवैध संपत्ति जब्त कर स्कूल खोलने की परिपाटी पहले से NDA सरकार की रही है। 2005 से NDA सरकार का एक ही लक्ष्य रहा है कि भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो। आज जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और माफियाओं को जड़मूल से समाप्त करने का हमने प्रण लिया है तो लालू प्रसाद यादव तो भ्रष्टाचारियों के सबसे बड़े संरक्षक हैं, उन्हें सजा हो चुकी है। राज्य में भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों पर स्कूल खुलेगा ही खुलेगा 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp