कटिहार: कटिहार में दो लोगों के आपसी विवाद में पहुंची पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई कर दी। मामला कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत स्थित चुरली घाट का है।
मिली जानकारी के अनुसार चंदवा के चौक के समीप एक पिकअप और एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई जिसके बाद ट्रैक्टर के चालक और स्थानीय लोगों ने पिकअप पर सवार बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट की और फिर उसे बंधक बना लिया। ग्रामीण बिजली मिस्त्री श्रवण कुमार को पकड़ कर चुरली घाट चले गए और वहां उसे बंधक बना लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब उसे मुक्त करवाने की कोशिश कर रही थी तभी स्थानीय ग्रामीण पुलिस के साथ उलझ गई और पुलिस अधिकारी के साथ हाथापाई करने लगे। इस दौरान लोगों ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी वीडियो बनाने से रोका
यह भी पढ़ें - लालू यादव की जमीन पर बिहार में खोले जाएंगे स्कूल, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया बयान तो भाजपा - जदयू...
मौके पर काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही और अंत में पुलिस को पीछे हटना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में एएसपी अभिजित सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर के बाद विवाद शुरू हुआ और ग्रामीणों ने एक बिजली मिस्त्री को बंधक बना लिया था। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों के बंधन से मुक्त करवा कर जब चलने लगी तो लोगों ने उसे पुलिस की गाड़ी से जबरन उतार लिया और पुलिस अधिकारी के साथ भी मारपीट की। इस मामले में दो मामले दर्ज किये गए हैं और सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें - नप गए दाखिल ख़ारिज में अनियमितता बरतने वाले राजस्व कर्मचारी, DM ने दो टूक कहा 'छोड़े...'