Join Us On WhatsApp

इलाज के दौरान कबाड़ी कारोबारी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप...

इलाज के दौरान कबाड़ी कारोबारी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप...

Scrap dealer dies during treatment
इलाज के दौरान कबाड़ी कारोबारी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप...- फोटो : Darsh News

सहरसा: सहरसा में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की तबियत खराब होने और इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। एक तरफ मृतक के परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस आरोपों से इंकार कर रही है। घटना सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र की है जहां एक मामले में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की छोड़े जाने के बाद तबियत बिगड़ गई और दो दिनों तक इलाज चलने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सौरबाजार के वार्ड 39 निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई जो कि कबाड़ी व्यवसायी थे।

मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए थाना ले गई और उन्हें हाजत में बंद रखा। पुलिस ने उन्हें छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये की मांग की थी और जब रूपये नहीं दिए तो उनकी जम कर पिटाई कर दी जिससे उनकी तबियत खराब हो गई। परिजनों ने कहा कि तबियत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल ले गए जहां उन्हें दवा दे कर छुट्टी दे दी गई। तबियत सही नहीं होने पर उन्हें परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया और जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें       -      रांची के बाद रायपुर: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में...

मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष ने सारे आरोपों को गलत बताया और कहा कि बिजली विभाग की तरफ से पोल से तार चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की छानबीन के दौरान दिलखुश नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उसने तार मृतक कबाड़ी कारोबारी के पास बेचने की बात भी कही। गिरफ्तार चोर के बयान के आधार पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के दौरान मृतक ने 60 किलो तार खरीदने की बात भी स्वीकार की। थानाध्यक्ष ने कहा कि मनोज पहले से ही बीमार थे और उन्होंने हार्ट एवं किडनी की समस्या बताई थी। पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई थी और उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की थी। फ़िलहाल परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की।

यह भी पढ़ें       -      नई सरकार गठन के बाद बुलडोजर कार्रवाई से मची है हड़कंप, राजधानी पटना में दर्जनों लोगों ने...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp