Desk:- बेतिया नगर निगम कार्यालय में वार्ड पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई है, इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही इस संबंध में थाने में भी लिखित शिकायत की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षदों के बीच मारपीट की यह घटना 17 फरवरी की में हुई है. वार्ड नंबर 37 के पार्षद शैलेश कुमार को अन्य पार्षद इंद्रजीत यादव, इनामुल हक, केशव राज, अमर यादव, साजन पटेल, विजय यादव के द्वारा जमकर पिटाई की गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, मामले में शैलेश कुमार ने बेतिया नगर थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, अपने बयान में शैलेश कुमार ने बताया कि पार्षदों के द्वारा उन्हें मेयर और नगर आयुक्त का चमचा कहा जा रहा था, जिस बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई.
इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अजय शर्मा की रिपोर्ट