पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर रविवार को घटक दलों की लंबी बैठक की गई। बैठक में काफी देर तक मंथन किया गया। इस दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे। महागठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि हमारी सभी 243 सीटों पर बातचीत हो गई है।
सभी सीटों को लेकर घटक दल संतुष्ट हैं और गठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा मंगलवार को किसी भी समय प्रेस वार्ता कर की जाएगी। महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने कहा कि सभी घटक दल के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया गया है। कुछ सीट हैं जिसपर मैपिंग किया जा रहा है और वह भी कल तक फाइनल कर लिया जाएगा जिसके बाद मंगलवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। हालांकि इस दौरान नेताओं ने पशुपति पारस को सीटें देने के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए और सभी बातों पर मंगलवार को खुलासा करने की बात कहते दिखाई दिए।