Join Us On WhatsApp

सीट शेयरिंग तो हुई नहीं बिखरने लगा महागठबंधन, एक और पार्टी ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान...

सीट शेयरिंग तो हुई नहीं बिखरने लगा महागठबंधन, एक और पार्टी ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान...

Seat sharing failed and the grand alliance began to disinteg
सीट शेयरिंग तो हुई नहीं बिखरने लगा महागठबंधन, एक और पार्टी ने किया अकेले चुनाव लड़ने का एलान...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म हो चूका है लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम  निर्णय लिया जा सका है। यही वजह है कि उहापोह की स्थिति में अब महागठबंधन की घटक दलें अपने प्रत्याशी को टिकट बांटना शुरू कर चुकी है। अब महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अब बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है। JMM बिहार चुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस बात का एलान JMM चीफ हेमंत सोरेन ने किया और कहा कि अब उनकी पार्टी अकेले ही बिहार के 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। JMM चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, पीरपैंती और जमुई सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

यह भी पढ़ें    -    भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय ही ठोका ताल, भावुक होते हुए कहा 'नीतीश कुमार का हाथ करेंगे मजबूत..'

मामले में JMM के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि धनलक्ष्मी का धनतेरस काल और महादेव का प्रदोष तिथि जैसे शुभ दिन को देखते हुए पार्टी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग के साथ ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी गई जबकि महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग नहीं हो सकी है। घटक दल अब अपनी मर्जी के अनुसार सीटों पर उम्मीदवार उतार रही हैं।

यह भी पढ़ें    -    मतदान से पहले ही चिराग ने खोया एक सीट, प्रत्याशी का नामांकन हो गया रद्द...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp