Daesh NewsDarshAd

चेन्नई में भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला आज, फैंस की टिकी निगाहें...

News Image

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले के बाद आज यानी कि 25 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. जिस पर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. इधर, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजरें अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं इंग्लिश टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता में हुआ था, जहां मेजबानों ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. इसके अलावे चेन्नई टी20 से पहले भारत के लिए बुरी खबर आ रही है कि, अभिषेक शर्मा के टखने में चोट आई है जिस वजह से उनका दूसरा टी20 खेलना मुश्किल है. ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है.

दूसरे मैच की बात करें तो, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे मैदान पर उतरेंगे. जितने भी फैंस हैं वे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरेर टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image