Patna - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण आज पश्चिम चंपारण जिले से शुरू हो गई है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ करने के साथ ही जीविका दीदी के स्टॉल का निरीक्षण कर रहे हैं स्कूलों एवं अस्पतालों का भी निरीक्षण कर रहे हैं इसके साथ ही अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
पहले चरण की यात्रा की शुरुआत के साथ ही दूसरे चरण की यात्रा का शेड्यूल जारी हो गया है.
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से गोपालगंज जिले से शुरू होगा. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने शेड्यूल जारी कर दिया है और इसकी प्रतिलिपि सभी अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव,सचिव,जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त,सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजा है और तैयारी करने के समुचित निर्देश दिए हैं.
इस शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी को गोपालगंज की यात्रा करेंगे वहीं 5 और 6 जनवरी को मुख्यमंत्री की यात्रा नहीं होगी,7 जनवरी को मुख्यमंत्री सिवान जाएंगे जबकि 8 जनवरी को सारण में उनका कार्यक्रम होगा 9 और 10 जनवरी को यात्रा स्थगित रहेगी और 11 जनवरी को वे दरभंगा, 12 को मधुबनी और 13 को समस्तीपुर में अपनी यात्रा का समापन करेंगे.
मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा का तीसरे चरण मकर संक्रांति के बाद हो गया जिसके लिए अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा.